बारिश के बाद दिल्ली वालों को मिली राहत, AQI गिरकर पहुंचा 56, लंबे समय बाद साफ हवा में ली सांस

By रितिका कमठान | Jul 08, 2024

राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हल्की बारिश के कारण मौसम में जहां बदलाव हुआ है। जनता को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर लोगों को अब साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष का एक्यूआई 56 सबसे कम देखा गया है। दिल्ली वाले साफ हवा में सांस ले सके है। जुलाई के पहले सप्ताह में वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) जून में सात दिनों तक 100 से नीचे रहा और जुलाई में मौसम के कारण इसमें और सुधार हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में 300 दिनों में सबसे साफ हवा देखी जा रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछली बार दिल्ली में 11 सितंबर, 2023 को सबसे साफ हवा देखी गई थी, जब AQI 53 तक गिर गया था।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 6 बजे 56 की रीडिंग के साथ AQI "संतोषजनक" श्रेणी में दर्ज किया गया। 1-7 जुलाई तक वायु गुणवत्ता "संतोषजनक" श्रेणी में रही है, जिसमें रविवार को साल का सबसे कम तापमान रहा। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" तथा 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है।

 

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने या बिजली चमकने का अनुमान जताया है।

 

आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 13 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। दिन में सापेक्ष आर्द्रता 57 प्रतिशत से 93 प्रतिशत के बीच रही। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच सापेक्ष आर्द्रता 69 प्रतिशत से 92 प्रतिशत के बीच रही।

प्रमुख खबरें

बढ़ता हुआ यूरिक एसिड का लेवल होगा कम, बस इन 5 घरेलू ड्रिंक का सेवन करें

Ukraine ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया, रूस का पूर्वी हिस्से के एक गांव पर कब्जे का दावा

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद

अमेरिका के बाद Amul अब यूरोपीय बाजार में उतरने को तैयार : प्रबंध निदेशक, Jayen Mehta