दिल्ली : युवती की गला घोंटकर हत्या, दो गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025

दिल्ली : युवती की गला घोंटकर हत्या, दो गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवती की हत्या कर शव को द्वारका के नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबैर (27) और आसिफ (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आसिफ 22 वर्षीय कोमल को कथित तौर पर लगभग 12 साल से जानता था।

आसिफ और कोमल दोनों सुंदर नगरी के निवासी थे। अधिकारियों ने बताया कि 12 मार्च को आसिफ ने सीमापुरी में कोमल को अपनी कैब में बैठाया और रास्ते में उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते रखने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक, झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आसिफ ने कोमल की कैब के अंदर ही गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए जुबैर को बुलाया। उन्होंने बताया कि आसिफ और जुबैर ने मिलकर शव को पत्थर से बांधा और उसे नाले में फेंक दिया।

अधिकारियों के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया, जब 17 मार्च को कुछ स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव बहता हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई और पता चला कि यह कोमल का शव है, जो 13 मार्च को सीमापुरी से लापता हो गई थी।

जांच के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोमल के परिजनों ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। चंडीगढ़ में रहने वाली पीड़िता की मां अनीता ने बताया कि कोमल नंद नगरी में अपनी दादी के साथ रहती थी और जुबैर उसका पड़ोसी था। अनीता ने कहा कि कोमल पहले सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर निर्माण विहार इलाके में काम करती थी।

प्रमुख खबरें

सारी जमीनें हड़प ली, सख्त कानून बने..., वक्फ बिल पर चर्चा के बीच वायरल हुआ लालू यादव का पुराना वीडियो

Understanding Intimacy: क्या आप इंटिमेसी को सही तरीके से समझते हैं?

Bollywood Wrap Up | असली कबीर सिंह की प्रीति का छलका दर्द, Shalini Pandey ने डायरेक्टर के काले किस्से

GST Collection| भारत में मार्च में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा