नयी दिल्ली। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पहली कटऑफ सूची 23 जून को जारी करेगा। यह कटऑफ सूची पहले 20 जून को आनी थी। हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा है कि वह छह कटऑफ सूची जारी करेगा, लेकिन अभी तक सिर्फ पांच की तारीख घोषित हुई है। रिक्तियों के आधार पर और कटऑफ लिस्ट जारी की जा सकती है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के पंजीयक कार्यालय के अनुसार, 23 जून को पहली सूची जारी होगी और अगले दिन 24 जून से दाखिला शुरू हो जाएगा। अन्य कटऑफ लिस्ट एक जुलाई, सात जुलाई, 13 जुलाई और 18 जुलाई को जारी होंगी।