DTC ने एक हजार लो फ्लोर बसों का दिया ऑर्डर, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने शुक्रवार को एक हजार लो फ्लोर, वातानुकूलित बसों के लिए ऑर्डर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 साल के ‘‘इंतजार’’ के बाद उठाया गया यह कदम विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली के साथ प्रदूषण मुक्त शहर के लिए उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस कदम से डीटीसी के बंद होने की ‘‘अफवाहों’’ पर अब विराम लग जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि नई बसें सितम्बर तक सड़कों पर उतर जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, दृश्यता काफी कम, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी 

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बधाई दिल्ली!12 साल के इंतजार के बाद डीटीसी द्वारा 1000 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों को शामिल करने का आर्डर दिया गया है। ये सभी बसें सितम्बर, 2021 तक सड़कों पर उतर जाएंगी। दिल्ली सरकार एक विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली बनाकर प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध है।’’ उन्होंने कहा कि नई बसों के आने के बाद डीटीसी बसों की संख्या 7,693 हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा