Delhi: Jal Board के 20 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप में तीन ठेकेदार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के20 करोड़ रुपये कथित तौर पर गबन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय राजू नायर, 52 वर्षीय गोपी कुमार केडिया और डॉ. अभिलाष वासुकुट्टन पिल्लई के रूप में हुई है। अधिकारी के अनुसार, डीजेबी ने अपने विभिन्न कार्यालयों में ‘‘ऑटोमोटिव बिल पेमेंट कलेक्शन मशीन स्थापित करने’’ का काम कॉरपोरेशन बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) को सौंपा था।

इसे भी पढ़ें: Pulwama attack anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

ये मशीनें डीजेबी उपभोक्ताओं द्वारा नकद और चेक एवं अन्य तरीकों से बिल भुगतान की सुविधा के लिए थीं। कॉरपोरेशन बैंक ने अपनी ओर से ‘फ्रेशपे आईटी सॉल्यूशंस’ को अनुबंध दिया जिसने यह जिम्मेदारी ‘ऑरम ई-पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड’ को दे दिया। अधिकारी ने कहा कि अनुबंध 10 अक्टूबर, 2019 तक वैध था, लेकिन ऑरम ई-पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2020 तक राशि एकत्र की। जांच के दौरान एसीबी ने पाया कि ऑरम ने डीजेबी कियोस्क से एकत्र की गई राशि को फर्म के फेडरल बैंक खाते के माध्यम से राजू नायर, उनके रिश्तेदारों और कई अन्य की सहायक कंपनियों को स्थानांतरित किया था।

प्रमुख खबरें

Hemoglobin During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, बच्चे के लिए भी होगा फायदेमंद

मध्य प्रदेश के मुरैना में तीन मकान ढहने से दो लोगों की मौत, कई घायल, बचाव अभियान जारी

Maharashtra Elections 2024 | महायुति ने मुख्यमंत्री पद पर अभी भी चुप्पी साधी, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

Winter Session Live| संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति करेंगी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त को संबोधित