दिल्ली के सात सांसद नयी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2019

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के सातों सांसद आम चुनाव के बाद केंद्र में बनने वाली नयी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे। केजरीवाल ने चांदनी चौक इलाके में इलाके से पार्टी के उम्मीदवार पंकज गुप्ता के पक्ष में बड़ा रोड शो किया। उन्होंने दिल्ली वालों से आग्रह किया कि वे उन्हें वोट दें जो उनके हकों की लड़ाई लड़ सके।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के आप उम्मीदवारों के रोड शो का नेतृत्व करेंगे केजरीवाल

 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है और लोगों से राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की।पार्टी के अन्य इलाकों में भी रोडशो आयोजित करने की योजना है। दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों को बना रहे बेवकूफ: शीला दीक्षित 

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप