राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को आज तगड़ा झटका लगा। यहां सत्तारुढ़ पार्टी तीसरे नंबर पर रही और भाजपा-अकाली दल उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल कर ली। आप के लिए सर्वाधिक चिंता की बात यह है कि यहां पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी। इस सीट पर नौ अप्रैल को उपचुनाव हुआ था। भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा अपनी निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेला से शुरू से बढ़त बनाये हुए थे। यहां आप उम्मीदवार हरजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। पश्चिम दिल्ली की इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 1.6 लाख से अधिक है और नौ अप्रैल को करीब 47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह सीट इस साल के शुरू में आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी। जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आप, भाजपा-अकाली गठबंधन तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। भाजपा और कांग्रेस के लिए इस उपचुनाव में सफलता शहर की राजनीति में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए जरूरी थी जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह उसकी लोकप्रियता की परीक्षा थी।