दिल्ली दंगे 2020: व्यक्ति की मौत के मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2024

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है। व्यापक रूप से प्रसारित एक वीडियो में नजर आ रहा है कि 2020 में दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान उसे पीटा जा रहा था और राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

एजेंसी ने 23 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच दिल्ली पुलिस से अपने हाथ में ले ली है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में नजर आया कि फैजान और चार अन्य मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिसकर्मी पीट रहे हैं।

इसमें नजर आ रहा है कि उसेराष्ट्रगान तथा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। फैजान की मां किस्मतुन ने 2020 में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके बेटे पर हमला किया और उसे अवैध रूप से हिरासत में लिया तथा उसे आवश्यक स्वास्थ्य सेवा देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण रिहा होने के बाद उसी वर्ष 26 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई।

प्रमुख खबरें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मौखिक आदेश से 11 तक बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक

Stock Market में छाई हरियाली, Trump के आने पर शेयर बाजार में आई तेजी, इन स्टॉक्स को मिला उछाल

डोनाल्ड ट्रंप के जीत से भारत को होगा फायदा? शशि थरूर का सामने आया बड़ा बयान

PM मोदी के दोस्त ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति, चीन होगा टाइट, कनाडा और खालिस्‍तान से होगी सीधी फाइट, क्या सच में भारत को खुश होने की जरूरत है?