By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2018
नयी दिल्ली। दिल्लीवासियों को सरकारी जीटीबी अस्पताल में उपचार कराने में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रायोगिक तौर पर यह परियोजना 15 सितंबर से शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल में दिल्ली के निवासियों को प्राथमिकता देने वाले इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आज मंजूरी दी गई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।