Khelo India Youth Games । Delhi दो स्वर्ण पदक जीत कर दूसरे स्थान पर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2024

चेन्नई। मेजबान तमिलनाडु और दिल्ली ने खेलो इंडिया युवा खेलों के दूसरे दिन रविवार को यहां दो-दो जबकि पंजाब, गुजरात, चंडीगढ़ और मणिपुर ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु की नव्या ने लड़कियों के पारंपरिक योग में दिन का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। तमिलनाडु की तरफ से दूसरा स्वर्ण पदक तलवारबाज अर्लिन एवी ने जीता। इससे तमिलनाडु चार स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। 

 

इसे भी पढ़ें: India Open Final । डबल्स फाइनल में Satwik-Chirag की जोड़ी हारी, कोरियाई जोड़ी ने जीता खिताब


दिल्ली ने जूडो में दांव पर लगे पांच स्वर्ण पदक में से दो अपनी झोली में डाले जिससे वह पदक तालिका में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। दिल्ली की तन्नू मान ने लड़कियों के 48 किग्रा भार वर्ग जबकि अनुराग सागर ने लड़कों के 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। जूडो में ही गुजरात की अंकिता ने लड़कियों के 55 किग्रा, चंडीगढ़ की सपना ने लड़कियों के 40 किग्रा और पंजाब के शिवांश वशिष्ठ ने लड़कों के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये। कबड्डी में लड़कों का फाइनल मौजूदा चैंपियन हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला जाएगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत