Delhi Rain: बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, AQI में हुआ सुधार
By रितिका कमठान | Dec 28, 2024
दिल्ली में दो दिनों से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। बीते 15 वर्षों में हुई ये सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। दिल्ली में तापमान गिरकर अब 14 डिग्री पर पहुंच गया है। बीते पांच सालों में ये सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से ही रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने के कारण एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है जिस वजह से जीआरएपी 3 की पाबंदियों को हटाया गया है। केंद्रीय प्रदूषण सूचकांक बोर्ड की मानें तो दिल्ली में एक्यूआई अब माध्यम श्रेणी में पहुंच गया है।कई दिनों से लगातार ये खराब श्रेणी में बना हुआ था।