By रितिका कमठान | Nov 25, 2024
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में रविवार से मामूली सुधार हो रहा है, सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर 300 अंक से नीचे चला गया। शहर का प्रदूषण स्तर अब 'खराब' श्रेणी में आ गया है। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रति घंटे अपडेट देने वाले समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से किसी ने भी सोमवार को सुबह करीब 7:30 बजे एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं किया, लेकिन लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर था।
दिल्ली में ऐसा है आज एक्यूआई का स्तर
- दिल्ली में आखिरकार एक्यूआई हरे स्तर पर - दिल्ली में आखिरकार कुछ हरा रंग देखने को मिला, लोधी रोड मॉनिटरिंग स्टेशन ने एक्यूआई 95 दर्ज किया, जिसे सीपीसीबी‘संतोषजनक’ स्तर मानता है। हालांकि, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के ज़्यादातर हिस्सों में धुंध छाई रही।