By रेनू तिवारी | Dec 18, 2023
13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें छह राज्यों - राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हैं। इसके अलावा 50 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो आरोपियों की डिजिटल और बैंक डिटेल्स और बैकग्राउंड की जांच कर रही हैं। स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को अपने साथ ले जाकर छह राज्यों में सुरक्षित घर में रख रही है।
एक आरोपी सागर शर्मा से स्पेशल सेल साकेत दक्षिणी रेंज की टीम पूछताछ कर रही है। संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना के कथित मास्टरमाइंड ललित झा को दक्षिण पश्चिमी रेंज जनकपुरी की स्पेशल सेल टीम को सौंप दिया गया है। हाल ही में स्पेशल सेल की इस टीम ने आरोपियों के जले हुए मोबाइल फोन राजस्थान के नागौर से बरामद किए थे।
एक अन्य आरोपी मनोरंजन डी को नई दिल्ली रेंज (एनडीआर), लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है। वहां की टीम उससे जांच और पूछताछ कर रही है। नीलम देवी की पूरी जांच दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की स्पेशल सेल टीम के पास है, जिसे स्पेशल सेल की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट भी कहा जाता है।
आरोपी नीलम देवी की पूरी जांच दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की स्पेशल सेल टीम के पास है, जिसे स्पेशल सेल की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट भी कहा जाता है। सभी आरोपियों को शनिवार को स्पेशल सेल की अलग-अलग यूनिटों को सौंप दिया गया। शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी को आगे की जांच के लिए एनएफसी स्पेशल सेल टीम को सौंप दिया जाएगा।