Wrestlers के आरोपों के बाद Brijbhusham Singh के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 गवाहों के बयान किए दर्ज

By रितिका कमठान | Jun 06, 2023

देश के दिग्गज पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस और एसआईटी की टीम ने गोंडा जिले के विश्नोहरपुर में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंचकर 12 लोगों के बयान दर्ज किए है। देश के पदक विजेता पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए है।

 

दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों के बयान दर्ज किए उनमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल है। पुलिस ने कई लोगों के फोन की जांच भी की है। इस मामले में एसआईटी पहले भी 125 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से सांसद है। वो भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है।

 

वहीं सोमवार को जब दिल्ली पुलिस और एसआईटी की टीम ने गवाहों से पुछताछ की तो कुल गवाहों की संख्या 137 तक पहुंच गई है। गोंडा में पहले भी एसआईटी की टीम पूछताछ कर चुकी है। विदेशों में आयोजित की गई कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर एसआईटी जांच करने में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

 

बृजभूषण को मिली राहत

माना जा रहा है कि इस जांच के बीच ही बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है क्योंकि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है। ऐसे में अब सांसद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की जाएगी।

 

साक्षी ने ज्वाइन की नौकरी

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जारी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर आई है। साक्षी मलिक ने रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर चुकी है। हालांकि, खबर चली कि वह आंदोलन से पीछे हटी है। साक्षी मलिक ने इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनका सत्याग्रह जारी रहेगा। कोई पीछे नहीं हटा है। साक्षी मलिक रेलवे में नौकरी भी ज्वाइन कर चुकी हैं। साक्षी मलिक के इस प्रदर्शन में सबसे चर्चित चेहरों में से एक थीं। साक्षी मलिक के अलावा जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा थी उनमें बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल है। 

प्रमुख खबरें

Yes Milord: टोल फ्री ही रहेगा DND, एनसीआर राज्य में भी पटाखों पर बैन, जानें इस हफ्ते कोर्ट में क्या हुआ

राज्यों ने Sitharaman से 50 वर्षीय ब्याज-मुक्त ऋण योजना में अधिक राशि देने की मांग की

Kitchen Hacks: प्याज काटने और धनिया सूखने से बचाने के काम आएंगे ये हैक्स, बहुत काम आएंगी अमेजिंग ट्रिक्स

मुझे याद है कि हम इस बारे...अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी इमोशनल पोस्ट शेयर कर मांगा ये वादा