होली और रमजान की नमाज को लेकर मुस्तैद हुई Delhi Police, राजधानी में बढ़ाई चौकसी

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 13, 2025

होली और रमजान की नमाज को लेकर मुस्तैद हुई Delhi Police, राजधानी में बढ़ाई चौकसी

दिल्ली पुलिस ने होली त्योहार और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जो कि शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे।

 

इस वर्ष होली के मौके पर खास ध्यान रखा जा रहा है क्योंकि 14 मार्च को शुक्रवार है। वहीं मुसलमानों का रमजान महीना भी जारी है, जिसमें शुक्रवार 14 मार्च को ही जुम्मे की नमाज अदा होगी, जबकि उस दिन ही होली भी है।

 

ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। शहर के हर जिले में अमन समितियों के साथ बैठकें भी नियमित रूप से हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, खास तौर पर रिहायशी इलाकों और होली के लिए मशहूर जगहों पर।

 

पूर्वोत्तर जिले में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पूर्वोत्तर जिले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। निरंतर निगरानी के साथ सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है, जबकि उन्नत ड्रोन तकनीक के माध्यम से संभावित खतरों को कम किया जा रहा है।"

 

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में गश्त की जा रही है और त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बाजार कल्याण संघों और निवासी कल्याण संघों के साथ बैठकें की जा रही हैं। अधिकारी ने कहा, "चूंकि होली और रमज़ान की शुक्रवार की नमाज़ एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए हम हर जिले में अमन समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। दोनों पक्ष बहुत सहयोगी हैं और लगातार हमारे संपर्क में हैं।" उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए होली और शुक्रवार की नमाज़ से पहले भी बैठकें की जाएंगी।

 

इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नाकेबंदी करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने और रेड लाइट जंप करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि होली के दिन कड़ी चेकिंग की जाएगी।

 

दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "टीमें उन लोगों पर नजर रखेंगी जो कानून तोड़ रहे हैं। होली के दौरान यातायात उल्लंघन का पता लगाने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए प्रमुख चौराहों, शराब पीने के स्थानों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष जांच दल तैनात किए जाएंगे।"

 

पुलिस ने लोगों को जिम्मेदारी से जश्न मनाने का सुझाव भी दिया। शराब पीकर गाड़ी चलाने से न केवल खुद की जान को खतरा होता है, बल्कि दूसरों को भी खतरा होता है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा, रैश ड्राइविंग, दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी और स्टंट बाइकिंग पर नज़र रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।

 

पुलिस ने बताया कि वे मस्जिद के इमामों से भी बात कर रहे हैं और उनका सहयोग भी मांग रहे हैं। पुलिस दिन भर मोटरसाइकिल और मोबाइल वैन के जरिए गश्त करेगी। उन्होंने बताया कि ओवर-स्पीडिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रडार गन भी तैनात की जाएंगी।

प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी