दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2017

दिल्ली पुलिस ने अपने धड़े को ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न देने के लिए चुनाव आयोग के एक अधिकारी को घूस देने के आरोपी अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने बताया कि यह कदम दिनाकरन के एनआरआई होने और विदेश फरार हो सकने की जानकारी सामने आने के बाद उठाया गया है। अन्नाद्रमुक (अम्मा धड़े) के उप महासचिव पहले से परेशानी का सामना कर रहे हैं क्योंकि मंगलवार रात पलानीस्वामी कैबिनेट के दिनाकरन के खिलाफ विद्रोह किया और उन्हें और उनके परिवार को पार्टी और सरकार से बाहर रखने के निर्णय किया जिसके बाद दिनाकरन ने आज चेन्नई में पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलायी है।

 

संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने लुक आउट नोटिस जारी होने की पुष्टि की है और कहा है कि यह एक एहतियाती कदम है। पुलिस ने बताया कि आव्रजन अधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है। इससे पहले अपराध शाखा ने इस सिलसिले में कथित बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। उसका दावा है कि उसने दिनाकरन को कहा था कि पाटी चुनाव चिह्न मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग से उसके पक्ष में फैसला आएगा। 27 वर्षीय व्यक्ति ने दिनाकरन को बताया था कि उसके चुनाव आयोग में उसके संपर्क है और उसके संपर्क से शशिकला गुट को तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अन्नाद्रमुक का चुनाव चिह्न दो पत्ती मिल जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा