बैरिकेडिंग के सवालों पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, 26 जनवरी को हिंसा हुई तब ये सवाल क्यों नहीं पूछा गया

By अभिनय आकाश | Feb 02, 2021

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन और दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के दौरान संयम और धैर्य दिखाने के लिए पुलिस के जवानों की सराहना की है। एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस के जवानों को उकसाने के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने अपना धैर्य कायम रखा। दिल्ली पुलिस आयुक्त से जब दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग के बारे में पूछा गया उन्होंने जबाव में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया, पुलिस पर हमला किए गए। 26 जनवरी को रिकेड तोड़े गए थे। उस वक्त किसी ने सवाल नहीं उठाया। हमने क्या किया? हमने सिर्फ बैरिकेडिंग को मजबूत किया है ताकि यह फिर से टूट न जाए। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर की बात, बोले- दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी संसाधनों को झोंक देंगे

दिल्ली पुलिस को स्टील की लाठी दिए जाने संबंधित खबरों के जवाब में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है। दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिंधू के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमे जनता से एक हजार से ज्यादा वीडियो औ मेल मिले हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास