By अभिनय आकाश | Feb 02, 2021
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन और दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के दौरान संयम और धैर्य दिखाने के लिए पुलिस के जवानों की सराहना की है। एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस के जवानों को उकसाने के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने अपना धैर्य कायम रखा। दिल्ली पुलिस आयुक्त से जब दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग के बारे में पूछा गया उन्होंने जबाव में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया, पुलिस पर हमला किए गए। 26 जनवरी को रिकेड तोड़े गए थे। उस वक्त किसी ने सवाल नहीं उठाया। हमने क्या किया? हमने सिर्फ बैरिकेडिंग को मजबूत किया है ताकि यह फिर से टूट न जाए।
दिल्ली पुलिस को स्टील की लाठी दिए जाने संबंधित खबरों के जवाब में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस तरह की लाठी पुलिस के हथियारों का हिस्सा कभी नहीं रही है। दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिंधू के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमे जनता से एक हजार से ज्यादा वीडियो औ मेल मिले हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।