कमिश्नर पटनायक को शाह ने किया तलब, चांदनी चौक मामले पर लगाई फटकार

By अभिनय आकाश | Jul 03, 2019

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में दो गुटों में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े और मंदिर में तोड़ फोड़ पर गृह मंत्रालय ने सख्त तेवर दिखाए हैं।  सूत्रों के अनुसार मामले पर गंभीरता दिखाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। शाह द्वारा उन्हें फटकार लगाई गई है और कहा कि भविष्य में ऐसा कुछ न हो।

इसे भी पढ़ें: चांदनी चौक के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से उपजा तनाव, इलाके में भारी सुरक्षा तैनात

बता दें कि बीते रविवार को सेंट्रल दिल्ली के चांदनी चौक के निकट पार्किंग को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते सांप्रादयिक तनाव में तब्दील हो गया था। पार्किंग को लेकर 2 गुटों के बीच हुई झड़प देखते ही देखते सांप्रदायिक तनाव में बदल गया। झगड़ा बढ़ने के बाद एक समुदाय के लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी थी। मंदिर में कथित तोड़फोड़ के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।

प्रमुख खबरें

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की

दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज