दिल्ली में किडनी रैकेट का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी, सोशल मीडिया के जरिए बनाते थे निशाना

By अनुराग गुप्ता | Jun 01, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़े किडनी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट गैंग के एक डॉक्टर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के सदस्यों का सोनीपत के गोहाना में एक अस्पताल था, जहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की जाती थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किडनी रैकेट गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निशाना बनाता था और फिर सामने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति इत्यादि का जायजा लिया जाता था। 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मैरी जयकर ने बताया कि हमने किडनी रैकेट गैंग का भंडाफोड़ किया है। हमें 26 तारीख को हौज खास इलाके में गैर कानूनी तरीके से काम चलने की खबर मिली थी। वहां पर 2 लैब में जांच की जाती थी और गरीब लोगों का गैर कानूनी तरीके से जांच करवाया जाता है।

10 लोगों की हुई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि इसके आधार पर हमें पिंटू नाम का व्यक्ति मिला जिसकी वहां पर गैर कानूनी तरीके से जांच करवाई गई। इसके बाद हमें 2 एजेंट के बारे में पता चला। जब जांच की प्रक्रिया हो जाती थी तब पीड़ित को सोनीपत ले जाया जाता था और वहां पर किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता था। साउथ दिल्ली डीसीपी ने बताया कि ये लोग जिन्हें किडनी बेचते थी उससे 30-40 लाख रुपए लेते थे फिर ये पैसे आपस में बांट लेते थे। डॉ. सौरभ मित्तल और मुख्य आरोपी कुलदीप राय सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें आगे की कार्रवाई अभी भी जारी है। 

इसे भी पढ़ें: ईडी ने सोनिया और राहुल को नोटिस दिया, हम डरने व झुकने वाले नहीं हैं: कांग्रेस 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किडनी रैकेट गैंग में शामिल सदस्य किडनी डोनेट करने वाले को ज्यादा पैसे नहीं देते थे लेकिन किडनी के जरूरतमंदों से मोटी रकम ऐंठते थे। इस गैंग के गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि इस गैंग से जुड़े लोगों की तलाश में छापेमारी की जा सकती है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा