दिल्ली पुलिस की बर्बरता बेहद निंदनीय और अन्यायपूर्ण है: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल अनिल बैजल से उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने एक चालक को कथित तौर पर पीटा था। केजरीवाल ने संबंधित चालक के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखर्जी नगर में रविवार को हुई दिल्ली पुलिस की ‘बर्बरता’ बेहद निंदनीय और अन्यायपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्यबल गठित करेगी

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। नागरिकों की रक्षा करनेवालों को अनियंत्रित हिंसक भीड़ में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’ बाद में संवाददाताओं से केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैं गृहमंत्री और उप राज्यपाल से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं ताकि किसी भी नागरिक के साथ भविष्य में इस तरह की घटना न हो।’’

इसे भी पढ़ें: एक तरफ मेट्रो फ्री तो दूसरी ओर ऑटो का किराया बढ़ाकर गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल

घटना से जुड़े एक कथित वीडियो में ग्रामीण सेवा का एक टेम्पो चालक अपने वाहन के पुलिस वाहन से टकराने के बाद पुलिसकर्मियों का तलवार लहराते हुए पीछा करते दिखाई देता है। वहीं, दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को पीटते हुए दिखाई देते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। गृह मंत्री और उप राज्यपाल को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मुझे उम्मीद है कि पुलिसकर्मी को कड़ी सजा मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: पिंक टोकन से दिल्ली मेट्रो में महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा, DMRC ने दिल्ली सरकार को भेजा प्लान

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक ‘ग्रामीण सेवा’ टेम्पो और पुलिस वाहन के बीच हुई टक्कर के बाद चालक और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई जो बाद में हिंसक हो गई। टेम्पो चालक ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर एक तलावर से हमला किया और वाहन भी खतरनाक तरीके से चलाया था। यह मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। राजौरी गार्डन से भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि पुलिकसर्मियों ने व्यक्ति की पगड़ी पर हमला करके उसका अपमान किया।

 

प्रमुख खबरें

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

Weekly Love Horoscope 30 December to 5 January 2025 | 4 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार! सोच-समझकर निर्णय लें, प्रेमी जोड़ों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?

China ने किया खेल, देखती रह गई दुनिया, भारत देगा अब करारा जवाब