By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2024
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में सोमवार शाम हुई झड़प के संबंध में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह झड़प तब हुई थी, जब बाइक पर सवार भगवा झंडे लिए एक समूह ने एक मस्जिद के पास नारे लगाए थे।
सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में बाइक पर कुछ लोग भगवा झंडे लेकर एक गली से गुजरते समय नारे लगाते दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो में पुलिस क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को सड़क से हटाते दिख रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे कालिंदी कुंज की खड्डा कॉलोनी के डी-ब्लॉक के पास हुई।