Delhi NCR बारिश बनी जानलेवा, भारी बरसात के कारण कई इलाके हुए जलमग्न, अब तक सात की मौत

By रितिका कमठान | Aug 01, 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है। इस कारण शहर के सभी हिस्सों में भारी जल जमाव हो गया है। दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए है। इस कारण यातायात व्यवस्था पर भी बुरा असर हुआ है। ट्रैफिक पर बारिश का बुरा प्रभाव हुआ है। लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो लोग दिल्ली में, तीन गुरुग्राम में और दो ग्रेटर नोएडा में मारे गए है।

 

वहीं दिल्ली में एक महिला और उसका बच्चा पानी से भरे नाले में फिसलकर डूब गए। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

 

फ्लाइट्स पर हुआ असर

दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर भी असर देखने को मिला है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइटों को उतरने से रोका गया है। इन सभी फ्लाइट्स का मार्ग बदल दिया गया है। इनमें से आठ उड़ानों को जयपुर और दो को लखनऊ डायवर्ट किया गया। इंडिगो के ताजा अपडेट के अनुसार, उड़ान संचालन प्रभावित है।

 

इंडिगो इयरलाइन ने दिया अपडेट

इंडिगो एयरलाइन ने एक्स पर कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारी प्रस्थान और आगमन उड़ानों में अभी भी देरी हो रही है, जो सुबह तक जारी रह सकती है। हम समझते हैं कि रात भर इंतजार करना कष्टकारी और असुविधाजनक हो सकता है, और हमें इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद है।"

 

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बारिश की समस्या से राहत न मिलने का अनुमान जताया है। इसके ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 5 अगस्त तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहेगी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत