Delhi Metro ने किया बड़ा बदलाव, टिकट लेने से पहले जान लें इसके बारे में

By रितिका कमठान | Sep 13, 2024

दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते है। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले कई लोग रोज ऑफिस से घर जाने, घूमने जाने के लिए मेट्रो का उपयोग करते है। बीते कुछ वर्षों के दौरान मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है। वर्ष 2002 में इसकी दिल्ली में शुरुआत हुई थी, जिसके बाद ये कोने कोने में दिल्ली के पहुंच चुकी है। अब दिल्ली के हर कोने में जाने के लिए मेट्रो का उपयोग किया जा रहा है, जो बहुत आम हो चुका है।

 

आमतौर पर दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकट खरीदना होता था, जिसे टोकन भी कहते था। आज के समय में यात्रा करने के लिए इस टोकन की जरुरत नहीं होती है। बल्कि इसकी जगह मेट्रो कार्ड और क्यूआर कोड का इस्तेमाल होता है। अब अधिकतर क्यूआर कोड उपयोग किया जाता है, जिसके तहत फोन से आसानी से स्कैन कर क्यूआर कोड जनरेट कर यात्रा की जाती है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मल्टीपल जर्नी क्यूआर कोड जारी किए है। 

 

ऐसे होगा मल्टीपल जर्नी के लिए क्यूआर कोड का उपयोग

दिल्ली मेट्रो में जो यात्री यात्रा करते हैं, उनमें से कई यात्री ऐसे होते हैं जो स्मार्ट कार्ड के बिना ही यात्रा करते है। ऐसे में उन्हें यात्रा करने के लिए क्यूआर कोड या क्यूआर टिकट की जरुरत होती है। इस क्यूआर टिकट को ऑनलाइन बुक किया जाता है। यात्री टिकट काउंटर से भी टिकट ले सकते है। हर यात्रा के दौरान क्यूआर टिकट लेना जरुरी होता है। मगर अब मेट्रो की नई सर्विस आई है जिससे क्यूआर टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अब यात्रियों की सुविधा के लिए मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लॉन्च किया है।

 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सारथी यानी Momentum 2.0 एप से क्यूआर कोड खरीजा जा सकता है। इस क्यूआर कोड का उपयोग लगातार किया जा सकता है। स्मार्ट कार्ड की तरह क्यूआर कोड को भी रिचार्ज किया जा सकता है। ये सुविधा 12 सितंबर से लागू हो चुकी है, जिससे यात्रियों के लिए मेट्रो में सफर करना सुविधाजनक हो गया है।

 

ऐसे खरीद सकते हैं मल्टीपल क्यूआर कोड

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए मल्टीपल जर्नी क्यूआर कोड टिकट खरीदने के लिए दिल्ली सारथी ऐप पर लॉगिन कर मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट का विकल्प चुनना होगा। ये क्यूआर टिकट 150 रुपये में आएगा, जिसके बाद इसका उपयोग अलग अलग यात्राओं के लिए किया जा सकेगा। क्यूआर कोड का उपयोग कर इसे ट्रैवल करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। क्यूआर कोड में अधिकतम तीन हजार रुपये का रिचार्ज करवाया जा सकता है। रिचार्ज करने के लिए यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान किया जा सकता है।

 

डिस्काउंट भी मिलेगा

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट का उपयोग करने वाले यात्रियों को भी डिस्काउंट वैसे ही मिलेगा जैसे स्मार्ट कार्ड यूजर को मिलता है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत