Delhi MCD Election: मेयर चुनाव को लेकर हंगामा, AAP-BJP पार्षदों में धक्कामुक्की, दोनों दल के अपने-अपने दावे

By अंकित सिंह | Jan 06, 2023

दिल्ली नगर निगम के लिए आज मेयर पद का चुनाव होना है। यह चुनाव काफी रोचक माना जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पास सदन में बहुमत जरूर है। लेकिन भाजपा ने भी अपना मेयर पद का उम्मीदवार उतार दिया है। नंबर गेम में आम आदमी पार्टी भाजपा से बहुत ज्यादा आगे है। मेयर पद के उम्मीदवारों की बात करें तो आपकी तरफ से शैली ओबरॉय मैदान में हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से रेखा गुप्ता हैं। कांग्रेस ने पहले ही कह दिया है कि वह इस चुनाव से दूरी बनाएगी। दूसरी ओर भाजपा और आम आदमी पार्टी अपने-अपने मेयर होने के दावे कर रहे हैं। इन सबके बीच जबरदस्त तरीके से हंगामा देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षद आमने-सामने हैं। दोनों दलों के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आ गई। 

 

इसे भी पढ़ें: Gujarat में इसुदान गढ़वी के हाथ में AAP की कमान, गोपाल इटालिया को दी गई यह जिम्मेदारी


उपराज्यपाल की ओर से बीजेपी के पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है जिस पर आम आदमी पार्टी विरोध जता रही है। वहीं, उपराज्यपाल की ओर से 10 बीजेपी पार्षदों को मनोनीत भी किया गया है। आम आदमी पार्टी इसे भी मुद्दा बना रही है। आप का कहना है कि मनोनीत पार्षद गैर कानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं। उनको शपथ नहीं दिलाया जाना चाहिए। बीजेपी के पार्षद भी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की नारेबाजी लगातार जारी है। हंगामे की वजह से फिलहाल शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। अब तक सिर्फ एक ही मनोनीत पार्षद को शपथ दिलाया जा सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: चन्नी ने कहा कि आप सरकार विदेश से लौटने के बाद मुझे निशाना बना रही है, मुझे गिरफ्तार करने के लिए जमीन तैयार कर रही है


आपको बता दें कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 में से 134 वार्ड में जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था। चुनाव में भाजपा ने 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी। एमसीडी अधिकारियों ने कहा कि महापौर पद के लिए तीन नामांकन मिले हैं जिनमें दो ‘आप’ से और एक भाजपा से है। ‘आप’ के सूत्रों ने कहा कि ‘आप’ का एक उम्मीदवार विकल्प के तौर पर (बैकअप) है। महापौर पद के लिए उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर (आप) और रेखा गुप्ता (भाजपा) हैं। 

प्रमुख खबरें

Parliament Winter Session LIVE: मणिपुर, अडानी, वक्फ बिल जैसे मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, कांग्रेस पार्टी करेगी संसद सत्र से पहले बैठक

राजस्थान: 11 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, रात का तापमान सामान्य से अधिक

Winter Session की शुरुआत से पहले बोले LS अक्ष्यक्ष Om Birla, कहा- संविधान को राजनीति से दूर रखना चाहिए