दिल्ली की महापौर ने हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को कथित तौर पर ढांचागत खामियों को लेकर दिल्ली नगर निगर(एमसीडी) के हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एमसीडी के एक अधिकारी के अनुसार, महापौर के सोमवार को अस्पताल का औचक दौरा करने के बाद निलंबन का आदेश आया।

महापौर ने इस दौरान कोनों और गलियारों में अंधेरा, बुनियादी स्वच्छता की कमी, कूड़े के ढेर और अंधेरे तथा गंदे शौचालय जैसी कई बुनियादी ढांचागत कमियां पाईं। अधिकारी ने बताया कि महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ढांचागत खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनके निर्देश पर की गई कार्रवाई की स्थिति का पता लगाने के लिए फिर से अस्पताल का दौरा करेंगी।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?