दिल्ली की महापौर ने हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को कथित तौर पर ढांचागत खामियों को लेकर दिल्ली नगर निगर(एमसीडी) के हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एमसीडी के एक अधिकारी के अनुसार, महापौर के सोमवार को अस्पताल का औचक दौरा करने के बाद निलंबन का आदेश आया।

महापौर ने इस दौरान कोनों और गलियारों में अंधेरा, बुनियादी स्वच्छता की कमी, कूड़े के ढेर और अंधेरे तथा गंदे शौचालय जैसी कई बुनियादी ढांचागत कमियां पाईं। अधिकारी ने बताया कि महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ढांचागत खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनके निर्देश पर की गई कार्रवाई की स्थिति का पता लगाने के लिए फिर से अस्पताल का दौरा करेंगी।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट