दिल्ली: 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज, हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2024

दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है, हालांकि राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है। अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान शनिवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है। आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी पिछले तीन दिनों से भीषण ठंड की चपेट में है और रविवार को इस सर्दी के मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी ने सोमवार की सुबह मुख्यतः साफ आसमान और घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुबह पांच बजे शून्य दृश्यता दर्ज की गई।

आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम का सबसे लंबी अवधि का घना कोहरा है। भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और कई अन्य राज्यों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन एक से छह घंटे तक विलंब से आईं। मौसम कार्यालय के अनुसार, ‘बहुत घना’ कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच घना , 201 से 500 मीटर के बीच मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच कम होता है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?