दिल्ली के उपराज्यपाल ने 200 नए पीजीटी पदों को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2024

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के लिए 200 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी। राज निवास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर निर्धारित ये पद दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के तहत सरकारी स्कूलों में नियमित आधार पर भरे जाएंगे और वेतन मैट्रिक्स स्तर 8 (47,600 रुपये - 1,51,100 रुपये) के मुताबिक होंगे।

उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार इस निर्णय का उद्देश्य गैर-स्थायी पदों से जुड़े पक्षपात, भ्रष्टाचार, आरक्षण मानदंडों के उल्लंघन और कर्मचारी उत्पीड़न जैसे मुद्दों को कम करना है।

सक्सेना ने समय पर डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को स्थायी रूप से भरने के महत्व पर भी जोर दिया है।

प्रमुख खबरें

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत

वाम शासन में पिछड़ा रहा Tripura, भाजपा ने किया विकास, राज्य में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव के दौरे के दौरान बोले Amit Shah

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू