दिल्ली: शराब पीते समय हुए झगड़े में मजदूर की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में फुटपाथ पर शराब पीते समय हुए विवाद के बाद एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय जॉन मद्रासी के रूप में हुई है। वह बेघर था और फुटपाथ पर रातें बिताता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात 8:13 बजे मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे एक पुरुष का शव पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को खून में लथपथ जॉन फुटपाथ पर पड़ा मिला।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो शाम करीब 6:45 बजे तीन लोग घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिए। जांच के दौरान, तीन लोगों को बुधवार की सुबह उसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में कूड़ा बीनने वाला अमन (21), हरियाणा में निजी कंपनी में कार्यरत आमिर (27), ढोल बजाने वाला जीवन (27) शामिल है। पूछताछ में पता चला कि तीनों मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे जॉन के साथ शराब पी रहे थे।

शराब पीने के दौरान अमन ने फुटपाथ पर जॉन के बिस्तर के पास उल्टी कर दी। जब जॉन ने यह देखा तो वह भड़क गया और उसने अमल को गाली दी।इस पर गुस्साए अमन ने कथित तौर पर उसने शराब की टूटी बोतल से जॉन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद जीवन ने जॉन पर चाकू से वार किया और उसे खून से लथपथ छोड़कर भाग गया।

प्रमुख खबरें

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली