केंद्र के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिल्ली का शामिल होना ‘क्रांतिकारी’ कदम: प्रधानमंत्री मोदी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

केंद्र के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिल्ली का शामिल होना ‘क्रांतिकारी’ कदम: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीमा कवर कार्यक्रम सहित केंद्र सरकार की दो स्वास्थ्य योजनाओं के दिल्ली में कार्यान्वयन की शुक्रवार को सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक ‘‘क्रांतिकारी कदम’’ बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! ‘डबल इंजन’ सरकार का यह अभियान यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे।’’

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के लिए पांच अप्रैल और ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ (पीएम-एबीएचआईएम) के कार्यान्वयन के लिए बृहस्पतिवार को केंद्र के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

पीएम-एबीएचआईएम को यह सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर 2021 में शुरू किया गया था कि सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा भविष्य की महामारियों और बीमारियों के प्रकोप का प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर सके।

आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार ने इन योजनाओं को लागू करने से इनकार कर दिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जनता इन कार्यक्रमों का विरोध करने वाली राज्य सरकारों के खिलाफ वोट देकर उन्हें सत्ता से बाहर कर रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 PlayOffs: गुजरात टाइटंस ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जीटी ने खोली इन दो टीमों की किस्मत

DC vs GT Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, गिल-साई की तूफानी पारी

DC का ये क्रिकेटर नहीं बन पाया दूल्हा, IPL 2025 फाइनल का समय बदला तो टल गई शादी

खेल मंत्री ने खेलो इंडिया योजना के तहत कई खेलों की शुरुआत की घोषणा की