दिल्ली के गृह मंत्री ने लोगों से पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी देने को कहा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

दिल्ली के गृह मंत्री ने लोगों से पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी देने को कहा

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित समय से ज्यादा समय तक रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में मदद करने और तत्काल नजदीकी थाने को सूचित करने की शनिवार को अपील की।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल से जारी सभी वीजा (दीर्घकालिक वीजा और राजनयिक व आधिकारिक वीजा को छोड़कर) रद्द करने की घोषणा की।

बयान में कहा गया है कि इस संबंध में पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत से बाहर जाने की समय सीमा 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक निर्धारित की गई है और इसके बाद उन्हें कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा।

सूद ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप उन्होंने पहले ही पुलिस को सलाह दी है कि वे उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें जो राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे हैं और उनके निर्वासन के लिए अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय करें।

बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी नागरिकों के अवैध रूप से निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं को साझा किया है।

मंत्री ने दिल्ली के सभी निवासियों से कानून लागू करने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग करने और राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने वाले किसी भी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के बारे में कोई भी प्रासंगिक जानकारी बिना किसी देरी के देने का आग्रह किया।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम, PM Modi बोले- PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Samsung का ये फोन कल होगा लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

हमने न्यूक्लियर वॉर को रोका, मुझे गर्व है, ट्रंप ने फिर लिया भारत और PAK का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी हैं Virat Kohli के फैन, संन्यास पर कही ये बात