दिल्ली उच्च न्यायालय ने 200 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी अधीनस्थ अदालतों में कई न्यायिक अधिकारियों के तत्काल स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है। उच्च न्यायालय ने 25 अक्टूबर को जारी दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में, दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 न्यायिक अधिकारियों और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नयी पदस्थापना दी।

स्थानांतरण के अलावा, इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है। एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘माननीय मुख्य न्यायाधीश और इस न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में नियुक्ति/स्थानान्तरण किया है।’’ दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की गई है।

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव को लेकर Jintur सीट पर बीजेपी ने वर्तमान विधायक Meghna पर एक बार फिर जताया भरोसा

Maharashtra Assembly Elections : बीजेपी के कब्जे वाली Hingoli सीट पर उद्धव गुट कब्जा करने की तैयारी में जुटा

बीजेपी ने Mukhed विधानसभा के लिए Tushar Rathod पर एक बार फिर जताया भरोसा, लगातार दो बार कर चुके हैं जीत दर्ज

केंद्र बम की झूठी धमकी देने वालों की हवाई यात्रा पर रोक लगाने पर उठा रहा कदम : उड्डयन मंत्री Naidu