By अनुराग गुप्ता | Sep 30, 2019
नई दिल्ली। आईएनएक्स धनशोधन मीडिया मामले में एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज हो गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इन दिनों पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम ने लोगों को पढ़ाया तमिलभाषा की महानता का पाठ!
मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है, लेकिन यह संभव है कि चिदंबरम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।