Delhi Hanuman Jayanti Riots: तोड़फोड़ अभियान के लिए जहांगीरपुरी में 9 बुलडोजर की मदद से कारवाई जारी

By निधि अविनाश | Apr 20, 2022

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर नॉर्थ वेस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कहा गया है कि जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले ! 11 से 18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में 3 गुना हुई वृद्धि

तोड़फोड़ अभियान के लिए जहांगीरपुरी में 9 बुलडोजर

बुलडोजर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचा, जहां16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। बता दें कि क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चालू है। दिल्ली पुलिस ने इस बीच एक बयान जारी कर कहा कि हम अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए नागरिक एजेंसी (एनडीएमसी) को सुरक्षा प्रदान करेंगे। पर्याप्त बल उपलब्ध है। कानून और व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान केंद्रित है। इस दौरान सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी