दिल्ली सरकार नजफगढ़, मुंडका हाट के बीच 4.5 किलोमीटर लंबा नाला बनाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2024

दिल्ली सरकार किराड़ी में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए नजफगढ़ सप्लीमेंट्री ड्रेन और मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच 4.5 किलोमीटर लंबा नाला बनाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि 4.5 किलोमीटर लंबे नाले को किराड़ी क्षेत्र के छोटे नालों से जोड़ा जाएगा, जिससे कॉलोनियों से वर्षा जल की निकासी की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में नालियों में पानी भर जाता है, जिससे भीषण जलभराव हो जाता है।

नाले का निर्माण रेलवे लाइन के किनारे किया जाएगा। दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग जल्द ही रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। बयान में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रमुख खबरें

पंजाब: मुख्यमंत्री मान के हस्तक्षेप के बाद चावल मिल मालिकों ने हड़ताल खत्म की

सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया

‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान और संघवाद के खिलाफ नहीं है: रामनाथ कोविंद

बिहार में रिश्वत लेते हुए पकड़े गये सात पुलिस कर्मी निलंबित