दिल्ली सरकार ने दुकानदारों से कहा-उचित तरीके से स्कैन करके ही शराब बेची जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी शराब की दुकानों को निर्देश दिया है कि शराब की शत प्रतिशत बिक्री उचित तरीके से स्कैन करके ही की जाए। आबकारी विभाग को पता चला कि शराब की दुकानों पर केवल 10 से 15 प्रतिशत माल स्कैन करके बेचा जा रहा है जो आदेश का पूर्णतया उल्लंघन है। इसके बाद दिशानिर्देश जारी किया गया। सरकार शासित चार निगमों को जारी निर्देश में विभाग ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से गलत दैनिक जानकारी मिलती है जो उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हर बोतल पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाने के बाद मांगी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 13,000 के पार, मृतक संख्या 261 पहुंची

विभाग ने कहा कि कई स्तरों पर ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायतें मिल रही हैं। सरकार ने हाल ही में 66 निजी दुकानदारों को शराब की बिक्री पुन: शुरू करने का आदेश दिया था जो राजधानी में विदेशी और देशी शराब बेचते हैं। इससे पहले सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित करीब 172 दुकानों को चार मई से खोलने की अनुमति दी गयी थी। शहर में शराब की करीब 300 और दुकानें ऐसी हैं जो जल्द फिर से खुलेंगी।

प्रमुख खबरें

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को ‘भावनात्मक’ Kohli के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा

नगर निगमों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पर्याप्त शुल्क लगाने की जरूरत: RBI रिपोर्ट

धनुष पर बुरी तरह भड़कीं नयनतारा, नानुम राउडी धान विवाद ने कानूनी लड़ाई को कैसे जन्म दिया है

विदेशी संपत्ति, आय का खुलासा न करने पर लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना: आयकर विभाग