दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने लोगों से इस दिवाली पर पटाखों से परहेज करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को लोगों से जनस्वास्थ्य एवं पर्यावरण के हित में इस दिवाली पर पटाखों से परहेज करने की अपील की। मंत्री ने ‘पटाखे विरोधी अभियान’ का शुभारंभ किया और सिर्फ हरित पटाखों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए शहर के उन विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया जहां पटाखे बनाये जाते हैं और बेचे जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बढ़कर 40 प्रतिशत: गोपाल राय

राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के 2018 के आदेश के मुताबिक इस दिवाली दिल्ली में केवल हरित पटाखे ही बनाये, बेचे और इस्तेमाल किये जा सकते हैं। लेकिन मैं सभी से यथासंभव पटाखों से परहेज करने की अपील करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, सभी जिलाधिकारियों और दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि केवल ‘हरित’ पटाखे ही बेचे जाएं। उनके अनुसार प्रवर्तन टीमें यह भी सुनिश्चित करेंगी कि व्यापारी बस अधिकृत विनिर्माताओं से ही हरित पटाखे खरीदें।

प्रमुख खबरें

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

विकास के विजन पर प्रधानमंत्री जी का PR हावी है, PM Modi पर प्रियंका गांधी का निशाना

इधर भारत के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग, उधर Pakistan के 16 वैज्ञानिकों को उठा ले गया तालिबान