By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017
नयी दिल्ली। वेस्टइंडीज के आल राउंडर मालरेन सैमुअल्स दिल्ली डेयरडेविल्स के बचे हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चोटिल हुए क्विंटन डि कॉक की जगह लेंगे। डि कॉक पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान अपनी अंगुली में चोट लगा बैठे थे, वह उसी अंगुली में चोट लगने के कारण आईपीएल 10 से बाहर हुए हैं।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘दिल्ली डेयरडेविल्स ने वेस्टइंडीज के आल राउंडर मालरेन सैमुअल्स से चोटिल क्विंटन डि कॉक की जगह बचे हुए आईपीएल 2017 सत्र के लिये करार किया है।’’ सैमुअल्स पिछले चरण में एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिये खेल चुके हैं।