दिल्ली की अदालत ने J&K के निलंबित अधिकारी दविंदर सिंह के खिलाफ जारी किया वारंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के खिलाफ बृहस्पतिवार को पेशी वारंट जारी किया। सिंह को इस साल की शुरुआत में पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को कश्मीर घाटी पार कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। सिंह के वकील वकील प्रशांत प्रकाश ने बताया कि विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने जम्मू-कश्मीर के हीरा नगर कारागार के अधिकारियों को सिंह को 18 मई को यहां अदालत में पेश करने आदेश दिया। सिंह अभी हीरा नगर कारागार में ही बंद हैं। न्यायाधीश ने मामले में गिरफ्तार किए गए जावेद इकबाल, सयैद नावीद मुश्ताक और इमरान शफी मीर के खिलाफ भी पेशी वारंट जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें: निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह मामले में एनआईए ने एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने न्यायाधीश को बताया था कि आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि वे जम्मू-कश्मीर में कारागार में बंद हैं। इसके बाद यह आदेश जारी किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में डीएसपी को दो आतंकवादियों को एक अलगाववादी कार्यकर्ता के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि तत्कालीन डीएसपी इन सभी को कश्मीर घाटी से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद डीएसपी को निलंबित कर दिया गया था।

इसे भी देखें : आतंकियों का साथ कबसे दे रहे थे Davinder Singh 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ