दिल्ली की अदालत ने मानहानि के मामले में बजरंग पुनिया को पेशी के लिए दी छूट

By Kusum | Sep 06, 2023

 दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान बजरंग पूनिया को कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर की गई आपराधिक मानहानि की याचिका पर निजी तौर पर पेश होने से छूट दे दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने उन्हें यह राहत दी।

उनके वकील ने मेडिकल आधार पर यह कहकर रियायत मांगी थी कि पूनिया को बुखार है और वह नहीं आ सकता। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर तय की है। याचिका में दावा किया गया है कि पूनिया ने दूसरे पहलवानों के साथ जंतर मंतर पर 10 मई को हुई प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की।

पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

प्रमुख खबरें

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद

BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सभी को रहना होगा मौजूद

कर्ण कायस्थ महासभा के द्विदिवसीय कर्णकुम्भ-तृतीय का समापन