Delhi Consumer Commission ने Bharti Airtel पर पांच लाख रुपये का जुर्माना बरकरार रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने यहां एक जिला फोरम के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड पर बकाया भुगतान के बावजूद एक ग्राहक को अपमानित और प्रताड़ित करने तथा उसकी सेवाएं बंद करने के लिए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल और न्यायिक सदस्य पिंकी एयरटेल की जिला फोरम के उस आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें ‘‘दंडात्मक मुआवजा’’ लगाया गया था।

इस मुआवजा राशि में से तीन लाख रुपये राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष में जमा किए जाने थे। फोरम ने निर्देश दिया था कि शेष दो लाख रुपए शिकायतकर्ता या उपभोक्ता को ‘‘अत्यधिक और जानबूझकर किए गए अपमान, मानसिक पीड़ा, उत्पीड़न और मुकदमेबाजी खर्च’’ के लिए प्रदान किए जाएं। आयोग ने कहा कि जिला उपभोक्ता फोरम के फैसले में कोई खामी नहीं है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?