दिल्ली के CM का तंज, 'बीजेपी के पास CBI, ED है, लेकिन जनता के पास उनका बेटा केजरीवाल है'

By अंकित सिंह | Jul 05, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने केंद्र पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बोल रहे थे। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने फिल्मी अंदाज में केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि उसके पास ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है। लेकिन दिल्ली की जनता कहती है कि उसके पास उसका बेटा अरविंद केजरीवाल है। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में विधायकों-मंत्रियों के अच्छे दिन, वेतन बढ़ोतरी का बिल विधानसभा में पास


अपने बयान में केजरीवाल ने आज ही कहा कि मुझे लगता है देश के लिए एक काला दिन था जब न केवल इस देश बल्कि पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया। उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन लोग अब भी उन पर विश्वास करते हैं, वे कहते हैं कि वह ईमानदार हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि ये (विपक्ष) कहते थे दिल्ली के शिक्षक पढ़ाते नहीं थे। ये वही टीचर हैं हमने इन्हें नहीं बदला है इन्होंने क्रांति करके दिखाई है। एक बार MCD हमारे हाथ में आ जाए तो यही सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली का नाम रौशन करके दिखाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा और कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल, MP की जनता से बोले- एक मौका AAP को दो, हम करेंगे सभी मुद्दों का समाधान


केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं- सफ़ाई कर्मचारी कामचोर हैं। सफ़ाई कर्मचारी कामचोर नहीं हैं, तुम ही चोर-डाकू हो। पहले ये टीचर्स और डॉक्टर्स को गालियां देते थे, अब सफ़ाई कर्मचारी को देते हैं। एक बार MCD हमारे पास आ जाए तो यही कर्मचारी दिल्ली का नाम रोशन करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने अब चुनाव लड़ने से भी भाजपा डर रही है। हार के डर से दिल्ली में एमसीडी चुनाव भाजपा टाल रही है। भाजपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग धमकी दे रहें कि अगस्त अंत तक मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करेंगे। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है। आपके 19 राज्य के स्कूल एक तरफ और दिल्ली के स्कूल एक तरफ। ED ने पिछले हफ्ते हमारे एक कार्यकर्ता से 10 घंटे तक पूछताछ की।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत