By अंकित सिंह | Nov 06, 2023
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास साप्ताहिक कार्यक्रम चाय पर समीक्षा में इस सप्ताह Delhi में बढ़ते वायु प्रदूषण, सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में हो रही उठापटक से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान प्रभासाक्षी संपादक ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या के गहराने पर GRAP-3 उपायों को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इसके सकारात्मक परिणाम तभी देखने को मिलेंगे जब उपायों के कार्यान्वयन पर सख्त निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा सिर्फ दिल्ली सरकार के ऐलान से काम नहीं चलेगा। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई क्षेत्र NCR में पड़ते हैं और प्रदूषण बढ़ाने में इन शहरों का भी भरपूर योगदान है इसलिए आसपास के सभी राज्यों की सरकारों को सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है। स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक इस स्थिति के दौरान एक दूसरे पर दोषारोपण करने की बजाय मिलकर काम करना चाहिए।
प्रभासाक्षी के संपादक नीरज कुमार दुबे ने कहा कि सरकार के जो दावे हैं वह पूरी तरीके से खोखले नजर आ रहे हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने चरम पर है, लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, अस्पताल भरे हुए हैं। लेकिन इस दौरान भी राजनीतिक दल राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वायु प्रदूषण से लगातार लोगों का नुकसान हो रहा है। लेकिन सरकारों की ओर से इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वायु प्रदूषण को लेकर सरकारों को ठोस कदम उठाने होंगे और न सिर्फ दिल्ली में प्रदूषण है बल्कि देश के कई इलाकों में खासकर के मुंबई में भी प्रदूषण लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा एनसीआर में जो भी शहर है उन राज्य सरकारों को भी इसको लेकर कई बड़े फैसले करने होंगे। एक दूसरे पर दोषारोपण करने का यह समय नहीं है।
केजरीवाल को ईडी से मिले समन पर नीरज कुमार दुबे ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना चाहिए था। अगर आपने कोई गलती नहीं की है तो आपको कोई कुछ नहीं कर सकता। आप लगातार ईमानदारी का दावा करते हैं ऐसे में आपको वहां जाना चाहिए था। कोई जरूरी नहीं है कि जो ईडी के पास जाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। राहुल गांधी, सोनिया गांधी भी ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं लेकिन उनकी तो गिरफ्तारी नहीं हुई। अगर किसी नेता की गिरफ्तारी होती है तो उसके लिए कोर्ट है। कोर्ट में आप अपने आप को निर्दोष साबित कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह भी है कि जिस मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समान जारी किया है उस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों नेता भी लगातार खुद को कट्टर ईमानदार बताते रहे हैं लेकिन यह हम सभी को पता है कि दोनों नेताओं को अब तक कोर्ट की ओर से जमानत नहीं मिल पाई है।
प्रभासाक्षी संपादक ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने एकता के दावे तो बड़े बड़े किये थे लेकिन हकीकत में यह गठबंधन बिखरा हुआ नजर आ रहा है। Patna, Bengaluru और Mumbai की बैठकों में विपक्षी नेताओं ने एक दूसरे का हाथ थाम कर एकता की कई कसमें खाईं थीं लेकिन जिस तरह एक दूसरे पर हमले किये जा रहे हैं उससे प्रदर्शित हो रहा है कि वह बैठकें मात्र टी, लंच और डिनर पार्टियां ही थीं। दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, बिहार में जनता दल युनाइटेड और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग इस गठबंधन की एकता को तार-तार कर रही है।
- अंकित सिंह