दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने आवास से राजघाट के लिए निकले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को यहां सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास से राजघाट के लिए निकले। वह आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट जा रहे हैं। केजरीवाल राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। 


वह अपने कार्यालय में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी संबोधित करेंगे। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। उनकी जमानत की अवधि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान वाले दिन एक जून को समाप्त हो गयी।

प्रमुख खबरें

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट