दिल्ली: फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2024

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक नौकरशाह के फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न ढाई बजे सूचना मिली कि तीन व्यक्तियों ने हवाई अड्डा पुलिस थाने के सामने एक स्कॉर्पियो कार खड़ी की है, जिसके आगे और पीछे पुलिस लिखा हुआ है और सायरन भी लगा हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मोज्जम अली खान अफरीदी, सज्जन कुमार और मनीष वशिष्ठ बताया तथा यहां स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय का पहचान पत्र दिखाया।

पूछताछ करने पर अफरीदी ने बताया कि वह अधिकारी का निजी सचिव है, जबकि कुमार और वशिष्ठ ने पुलिस को बताया कि वह उसी अधिकारी का चालक हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पहचान पत्रों की उचित जांच की गई तो पता चला कि ये फर्जी थे। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

चार महीनों के अंदर टूट गया Abdu Rozik और Amira का रिश्ता, ताजिकिस्तानी सिंगर ने इस वजह से रद्द कर दी अपनी शादी

क्या हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहते हैं RSS-BJP के लोग, राहुल के खिलाफ बयान पर बोलीं प्रियंका

परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा हूं, केवल प्रक्रिया का अनुसरण करना चाहता हूं: Shanto

लाउडस्पीकर अगर गणेशोत्सव पर हानिकारक हैं तो ईद पर भी नुकसानदेह, HC की बड़ी टिप्पणी