Delhi : देखभाल करने वालों ने ही पूर्व सांसद से ठगे 35 लाख रुपये, प्राथमिकी की गई दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023

दिल्ली में एक पूर्व सांसद से उसकी देखभाल करने वाले लोगों ने कथित तौर पर 35.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूर्व सांसद द्वारा दाखिल एक शिकायत के अनुसार, पूर्व में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और अपने रोजाना के कार्यों में सहायता के लिए उन्होंने देखभाल करने वाले तीन लोगों आदित्य दुबे, उनके पिता सुनील दुबे और मनोज शाह को काम पर रखा था।

पूर्व सांसद ने प्राथमिकी में बताया कि आदित्य मुख्य रूप से उनके बैंकिंग के कार्यों का प्रबंधन करता था और पटना में अन्य जिम्मेदारियां संभालता था। उन्होंने बताया कि वहीं मनोज रोजाना के हिसाब-किताब और खेतों को पट्टे पर देने सहित अन्य काम करता था जबकि सुनील उनकी (शिकायतकर्ता की) देखभाल करता था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व सांसद और बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को पार्लियामेंट स्ट्रीट साइबर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 408, 420 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मामले की जांच चल रही है। हमारी टीमें धोखाधड़ी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब