By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2020
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेड़ों के संरक्षण के लिए एक वृक्षारोपण नीति को मंजूरी दी। केजरीवाल ने एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ‘स्मॉग टावर’ लगाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं और टावर का निर्माण 10 महीने में होगा।
उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया में अपने तरह का पहला टावर होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण नीति के तहत संबंधित एजेंसियों को उनकी परियोजनाओं से प्रभावित होने वाले पेड़ों में से 80 प्रतिशत को नये स्थान पर लगाना होगा। केजरीवाल ने कहा कि नयी नीति के तहत सरकार द्वारा एक समर्पित वृक्षारोपण इकाई स्थापित की जाएगी।