दिल्ली मंत्रिमंडल ने 15000 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पक्की करने को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

नयी दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने उसके विद्यालयों में कार्यरत 15000 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पक्की करने को मंजूरी दे दी। इस संबंध में अगले हफ्ते विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिक्षा निदेशालय के विद्यालयों में करीब 15000 शिक्षक पढ़ा रहे हैं और उन्होंने समर कैंप, चुनौती, पाठन अभियान समेत कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभायी है।

’’उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने इन शिक्षकों की नौकरी पक्की करने को मंजूरी दी और इस संबंध में एक विधायी प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया गया है। उसे चार अक्तूबर को होने वाले विधानसभा के सत्र में मंजूरी के लिए लाया जाएगा। ’’दिल्ली के शिक्षा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों ने दिल्ली सरकार की शिक्षा सुधार प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी है क्योंकि उनके पास सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए जरुरी कौशल एवं अनुभव है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी