नागपुर से दिल्ली जा रहे विमान आई तकनीकी खराबी, गडकरी समेत 159 यात्री थे सवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2019

नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और 158 अन्य यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर हवाईअड्डे से नयी दिल्ली जा रहा इंडिगो का एक विमान ‘तकनीकी खामी’ के कारण मंगलवार सुबह उड़ान नहीं भर सका। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद विमान के पायलट ने उड़ान भरने का दूसरा प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास भी बेकार रहा। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-636 को सुबह सात बजकर 50 मिनट पर यहां स्थित डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना होना था और इसके दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 9.35 बजे का था।

इसे भी पढ़ें: फिर बिगड़ी गडकरी की तबीयत, राष्ट्रगान के दौरान मंच पर गिरे

हवाईअड्डे के वरिष्ठ निदेशक विजय मुलेकर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान नयी दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने कहा कि इसके बाद विमान ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे दूसरी बार उड़ान भरने का प्रयास किया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह प्रयास भी बेकार रहा। विमान में 159 यात्री सवार थे। गडकरी के कार्यालय ने यहां पुष्टि की कि नागपुर संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता उस समय विमान में सवार थे जब यह रनवे से लौटा।

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?