दिल्ली: आतिशी ने बजट पर चर्चा के समय में कटौती करने का लगाया आरोप

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2025

दिल्ली: आतिशी ने बजट पर चर्चा के समय में कटौती करने का लगाया आरोप

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वार्षिक बजट 2025-26 पर चर्चा के समय को जानबूझकर कम करने और संभवत: महत्वपूर्ण आर्थिक विवरण छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लिखे पत्र में सदन की दिन भर की ‘कार्य सूची’ को लेकर क्षोभ प्रकट किया, जिसमें बजट पर चर्चा के लिए बमुश्किल एक घंटा आवंटित किया गया था।

आतिशी ने इस कदम को ‘बेहद चिंताजनक’ व जांच से बचने का प्रयास करार दिया। गुप्ता ने आतिशी के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटा निर्धारित करने का ‘आप’ नेता का दावा बिल्कुल ‘गलत’ है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति, जिसमें आप के विधायक भी शामिल हैं, ने निर्णय लिया था कि बजट पर चर्चा दो दिन (26 और 27 मार्च को) होगी। आतिशी ने पत्र में यह भी कहा कि सरकार बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करने में विफल रही।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या यह जनता से महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े छिपाने का प्रयास है। ‘आप’ नेता ने गुप्ता को लिखे पत्र में कहा, “इससे ऐसा प्रतीत होता है किसरकार बजट पर विस्तृत चर्चा से बचना चाहती है। क्या यह बजट काल्पनिक राजस्व अनुमानों और आर्थिक रुझानों पर आधारित है? क्या इसीलिए आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत नहीं किया गया?”

आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा कि वह दिन की ‘कार्यसूची’ देखकर हैरान हैं, जिसमें बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटा निर्धारित किया गया है, जबकि शेष समय अन्य एजेंडा के लिए तय किया गया है।

इस सूची में सीएजी रिपोर्ट, पानी की कमी, जल निकासी के मुद्दों पर चर्चा और समिति की रिपोर्ट पर चर्चा शामिल थी। आतिशी ने कहा, “ साल के सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज पर चर्चा करने के लिए 70 विधायकों की विधानसभा को बमुश्किल एक घंटा कैसे दिया जा सकता है?”

आतिशी ने कहा कि क्या यह महत्वपूर्ण बहस पांच अन्य एजेंडा मदों के बीच फंस जाएगी, जो बेहद चिंताजनक है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बजट पर चर्चा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल विधायकों के लिए बल्कि शहर के मतदाताओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रंप ने ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, बोले- अमेरिका को फिर से महान बनाना है

लोकसभा में आधी रात को पारित हुआ वक्फ विधेयक, विपक्षी सांसदों के संशोधन खारिज, सरकार बोली- यह इस्लाम विरोधी नहीं

लालू जी की इच्छा कांग्रेस ने तो पूरी नहीं की, मोदीजी ने कर दी, अमित शाह ने लोकसभा में ऐसा क्यों कहा

Sansad Diary: लोकसभा में Waqf Bill पर चर्चा, संसद में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पास