दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 से 28 मार्च तक

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2018

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 से 28 मार्च तक

नयी दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट ने फैसला किया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की ओर से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर पिछले दिनों कथित हमले से पैदा हुए प्रशासनिक संकट के बीच यह पहला मौका था जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव प्रकाश ने शिरकत की।

 

वित्त सचिव एस एन सहाय और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम के परीदा ने भी बैठक में हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बजट सत्र 16 मार्च को शुरू होगा और 28 मार्च को समाप्त होगा।’’ कैबिनेट बैठक से पहले प्रकाश ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया कि वह बैठक में शिरकत करेंगे। उन्होंने इस सोचकर पत्र लिखा कि मुख्यमंत्री ‘‘सुनिश्चित करेंगे कि अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला और उनसे बदजुबानी न हो।’’ प्रकाश पर कथित हमले के विरोध में दिल्ली सरकार के अधिकारी मंत्रियों से सिर्फ लिखित संवाद कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर

बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की

राजस्थान : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

उप्र: वकीलों की हड़ताल के कारण राहुल गांधी के मामले की सुनवाई 30 जनवरी तक टली